एसडीएम कोटद्वार सोहन सिंह सैनी का एक माह के लिए रूद्रप्रयाग चार्ज लेने का आर्डर रिलीज हुआ।
जिसमें उन्हे रुद्रप्रयाग चमोली मे चार्ज लेना है।
उक्त आदेश में 31/05/2025 को कोटद्वार कार्यालय से रिलीज कर 1/6/25 को रुद्रप्रयाग चार्ज लेने के आदेश जारी हुए हैं।