कोटद्वार पुलिस की साख पर उस समय बट्टा लग गया जब कोटद्वार के कोडिया स्थित गब्बर सिंह कैंप के निकट सरेआम एक युवक कट्टा निकाल कर दूसरे युवक को गालियां देता तथा धमकता नजर आया।
मामला कल देर शाम का बताया जा रहा है इसमें एक युवक कमर में कट्टा लगाकर दूसरे युवक को गालियां देता तथा कट्टा निकालने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है। युवक नशे में धुत दिखाई दे रहा है जिस किसी अनहोनी घटना होने की भी संभावनाएं थी।
उसके बाद स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कराया तथा एक युवक उसका तमंचा उठाते हुए दिखाई दे रहा है देखने वाली बात यह है कि कोटद्वार पुलिस कोतवाली के नियुक्त कोतवाल कब तक इन युवकों को पकड़ने में कामयाब होंगे।