कोटद्वार नगर निगम को 4 वर्षों से किराया न देकर अंधेरे में रखने वाले शौचालय संचालक से होगी अब 4 साल की पूरी रिकवरी
मामला कोटद्वार नगर निगम के सार्वजनिक शौचालय संचालक एक बिहारी रत्नेश झा से जुड़ा हुआ है।
जिसे शौचालय ₹15000 प्रति माह के किराए पर संचालित करने के लिए दिया गया था।उसके बाद करोना काल लगने के कारण उसे कुछ दिनों की छूट दी गई थी।
इसके बाद आज तक उस व्यक्ति के द्वारा किराए का ₹1 नगर निगम में जमा नहीं किया गया।
देखने वाली बात यह है कि नगर निगम में कितने अधिकारी और कर्मचारी होने के बाद भी 4 वर्षों तक सब अधिकारी और कर्मचारी सोते रहे तथा शौचालय संचालक की ओर किसी का ध्यान क्यों नहीं गया।