आश्रम की करोड़ों की संपत्ति हड़पने के लिए बुजुर्ग महंत की हत्या करने वाले गिरफ्तार ।
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित एक आश्रम की करोड़ों की संपत्ति हथियाने के चक्कर में आश्रम के बुजुर्ग महंत की हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से फर्जी वसीयत और फर्जी हस्ताक्षर वाले लाखों के चेक भी बरामद हुए हैं।
रोशनाबाद मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि चार महीने पहले गिरफ्तार आरोपी अशोक, ललित और संजीव ने मिलकर बुजुर्ग संत को पहले नशे का इंजेक्शन दिया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी थी। मृतक के शव को बोरे में भरकर गंगा में फेंक दिया गया था। इसके बाद आरोपियों ने उनके अयोध्या जाने की कहानी रची और उनकी जगह योगी रामगोपाल नाम के एक फर्जी बाबा को बैठा दिया। दो दिन पहले कनखल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया और सख्ती से पूछताछ करने हत्या की बात कबूली। इस हत्याकांड में अन्य दो अभी भी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।