कोटद्वार निकाय चुनाव में हुई कांग्रेस की हार के बाद आज पहली बार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी मीडिया से मुखातिब हुए, उन्होंने अपने ऊपर लगने वाल आरोपी का खंडन करते हुए खुलकर मीडिया के सवालों का जवाब दिया तथा खुलकर अपनी बात मीडिया के सामने रखी।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने आरोपी का खंडन करते हुए बताया कि मेयर प्रत्याशी उनकी बेटी जैसी है उन्होंने सभी को आगे बढ़ाने में कोई कमी कभी नहीं की वही अपने ऊपर लगने वाले आरोप का खंडन करते हुए उन्होंने बताया कि मेयर प्रत्याशी द्वारा कई बार यह कहा गया है कि ना तो मैं कभी नेगी जी के मंच पर जाऊंगी और ना कभी मुझे अपने मंच पर बुलाऊगी,भाड़ में गई कांग्रेस और भाड़ में गए सुरेंद्र नेगी जी,जैसे आरोपी का आज खंडन करते हुए बताया कि मेरे द्वारा पूर्व मे जिला अध्यक्ष विनोद डबराल तथा जिले कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी को भी बताया गया कि मेयर प्रत्याशी के द्वारा जो खींची गई यह लक्ष्मण रेखा है अगर वह इस लक्ष्मण रेखा को मिटा दें तो मैं आने के लिए तैयार हूं मगर चुनाव समाप्त होने के बाद आज तक भी उनकी बात का कोई जवाब उन्हें नहीं मिला है कि मुझे करना क्या है।