जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर कायराना आतंकी वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं. कठुआ के लोहाई मल्हार ब्लॉक के माछेड़ी इलाके के बंडनोटा में हुए इस आतंकी हमले में 5 जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पंजाब के पठानकोट में सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अटैक को अंजाम देने वाले आतंकियों को खोजने के लिए सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है, आतंकियों की इस कायराना वारदात में जों पांच जवान शहीद हुए वह सभी उत्तराखंड के रहने वाले हैँ. इस घटना के बाद से उत्तराखंड में शोक की लहर फ़ैल गईं हैँ.
दरअसल, सोमवार की शाम आतंकियों ने सेना के वाहन पर हमला किया. इस दौरान आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका और अंधाधुंध फायरिंग भी की. शुरुआत में 6 जवान घायल हो गए, जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई गई. इसके बाद चार जवानों की शहादत की खबर आई. कुछ समय बाद एक और जवान के शहीद होने खबर आई है।
सोमवार कों कठुआ में सेना पर हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के 5 जवान शहीद हों गए, जिसके बाद से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर फ़ैल गई हैँ. आतंकी हमले में देश पर कुर्बान होंने वालों में जनपद पौड़ी की रिखणीखाल तहसील के डोबरिया धामधार निवासी अनुज सिंह, नौदानू निवासी कमल सिंह जबकि टिहरी गढ़वाल के जाखणीधार तहसील के खंडोगी गांव निवासी विनोद सिंह और देवप्रयाग तहसील के थाती डागर निवासी आदर्श सिंह शामिल हैँ. उधर आतंकी हमले में देश रक्षा के लिए कुर्बान हुए रुद्रप्रयाग जिले के कांडाखाल निवासी आनंद सिंह भी शामिल हैँ.उत्तराखंड के एक साथ पांच जाबाज सैनिकों की शहादत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नें गहरा शोक व्यक्त करतें हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। अपने एक सन्देश में सीएम धामी नें कहा कि उत्तराखंड के जांबाज सैनिकों की शहादत पर पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है।