कोटद्वार पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर,बिजनौर निवासी आरोपी से दो मोटरसाइकिल बरामद


  1. कोटद्वार शहर में मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को पौड़ी पुलिस ने धर दबोचा।

अभियुक्त के कब्जे से चोरी की दो मोटर साइकिल हुई बरामद।

दिनांक 17.08.2024 को वादी आकाश कुकरेती निवासी-कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि SBI शाखा कोटद्वार के सामने से मेरी मोटर साइकिल संख्या-UK15-4714 को दिनांक 09.06.2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर दी है, साथ ही दिनांक 21.08.2024 को आवेदक दीपक विश्नोई निवासी- कोटद्वार द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटर साइकिल होटल ग्रैट कैलाश की पार्किंग से चोरी कर दी है। उक्त दोनों प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर क्रमशः मु0अ0सं0 -205/2024 धारा-379 भा.द.वि बनाम व मु0अ0स0-214/2024 धारा 303(2) BNS,बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा वाहन चोरी की उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।

प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार श्री मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी व सीसीटीवी कैमरों के आधार पर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त अकिलेन्द्र उर्फ बाबू को चोरी की गयी मोटरसाइकिल के साथ दिल्ली फार्म रोड फाटक के पास से बरामद कर गिरफ्तार किया गया व दूसरी चोरी की गयी मोटरसाइकिल को भी अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेशकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त
अभियुक्त अकिलेन्द्र उर्फ बाबू (उम्र 20 वर्ष) पुत्र महेन्द्र सिंह, निवासी- ग्राम- नेकपुर, पोस्ट- सिकन्दरपुर बलीथान रायपुर, जिला बिजनौर उ0प्र0

बरामद मोटरसाइकिल
1. मोटर साइकिल अपाचे (सफेद रंग) संख्या-UK15-4714
2. मोटर साइकिल स्पलैन्डर प्लस (काला रंग)- UK15A-4476

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon