नशामुक्त जनपद पौडी गढवाल,अभियान के तहत जनपद में अपराधों की रोकथाम,नशा,मादक पदार्थो एवं ड्रग्स की बढती प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्व प्रभावी चैकिंग के दौरान कोटद्वार पुलिस ने बीईएल रोड से दुर्गापुरी जाने वाले रास्ते के पास तिराहे पर कोटद्वार से 01 आरोपी सुमित असवाल पुत्र सोवन सिंह असवाल निवासी ग्राम चतुरवाला तहसील नजीबावाद पोस्ट शिवराजपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र-28 वर्ष को कुल 60 पाउच अवैध देशी शराब बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया ।
नाम पता अभियुक्त-
सुमित असवाल पुत्र सोवन सिंह असवाल निवासी ग्राम चतुरवाला तहसील नजीबावाद पोस्ट शिवराजपुर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र-28 वर्ष
बरामद माल का विवरण-
60 पाउच अवैध देशी शराब
अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0-215/2024, धारा- 60 EX ACT