देहरादून विजिलेंस डिपार्टमेंट की टीम केद्वारा आज कोटद्वार आरटीओ ऑफिस में छापेमारी की गई।
जिसमें भ्रष्टाचार के मामले में वरिष्ठ सहायक आरटीओ महेंद्र सिह को ₹3000 की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।जिसमें आरोपी पर ट्रक का चालान कर ₹7000 लेकर ₹4000 की रसीद देने का आरोप लगाया गया है।
आरोपी के दफ्तर और आवास पर विजिलेंस की टीम छापामारी कर रही है।
एसपी विजिलेंस रेनू लोहनी के अनुसार आरोपी एआरटीओ महेंद्र सिंह के खिलाफ काफी लंबे समय से रिश्वतखोरी की शिकायत आ रही थी। इस पर कार्रवाई करते हुए एसपी विजिलेंस ने एक ट्रैप टीम गठित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
आज विजिलेंस टीम ने आरोपी को ट्रैप कर ₹3000 की रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी पर आरोप है कि उसने ट्रक का चालान कर ₹7000 लिए परंन्तु 4000 की रसीद काट कर दी।
विजिलेंस ने ₹3000 की रिश्वतखोरी मे एआरटीओ को गिरफ्तार किया है।