उत्तराखंड की प्रमुख यातायात परिवहन कंपनियों में शुमार जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल पर लगे भ्रष्टाचार और अनैतिक चुनाव करवाने के आरोपी के चलते जीएमओयू के बस संचालकों ने चक्का जाम कर दिया है।
2 दिन से चल रहे हैं इस धरने में आज एसडीएम कोटद्वार के समक्ष बस संचालक की एक मीटिंग हुई जिस मीटिंग में जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल जीएमओयू सचिव सहित हड़ताल पर बैठे सभी बस संचालक भी मौजूद रहे जिसमें बस संचालकों के द्वारा एसडीम के समक्ष अपनी मांगे रखी गई उन मांगो का कोई समाधान न होने के कारण बस संचालकों ने समस्याओं का समाधान न होने तक चक्का जाम करने का आवाहन किया है।इसी संबंध में जीएमओयू अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल से बात करने के पर उन्होंने कहा कि बस संचालकों के लगाए गए आरोप निराधार हैं तथा हड़ताल करने से किसी को कुछ मिलने वाला नहीं है चुनाव प्रक्रिया का मामला कोर्ट में लंबित था।तथा बस संचालकों के द्वारा जो मांग रखी गई यह सारे मामले कोर्ट में लंबित है ओर फैसला आने के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।