फर्जी IAS बनकर घूम रहा युवक गिरफ्तार
नोएडा मे फर्जी IAS बनकर घूम रहा युवक किया गिरफ्तार।
पकड़ा गया फर्जी IAS, 2 गनर, ड्राइवर के साथ घूमता था।
खुद को गृह मंत्रालय में ज्वाइंट डायरेक्टर बता रहा था आरोपी।
दोनों गनर को भी पुलिस ने मौके से किया गिरफ़्तार।
आरोपी कृष्ण प्रताप सिंह खुद को IAS बता कर करता था जालसाजी।
दो पिस्टल, एक गाड़ी और चार मोबाइल बरामद किए गए।
नोएडा पुलिस ने फ़र्ज़ी IAS और उसके गनर को किया अरेस्ट।