नगीना देहात थाना क्षेत्र के टांडा माईदास के ग्रामीणों ने एसपी अभिषेक झा से मुलाकात की।
बिजनौर के नगीना देहात थाना क्षेत्र के टांडा माईदास के ग्रामीणों ने एसपी अभिषेक झा से मुलाकात की।
ग्रामीणों ने एक मारपीट मामले में निर्दोष लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज किए जाने की शिकायत की। घटना 14 मार्च की है।
गांव के जय सिंह उर्फ काले और उनके परिवार ने विशाल पुत्र सतवीर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
विशाल गंभीर रूप से घायल हो गया। वह वर्तमान में अस्पताल में भर्ती है।
ग्रामीणों का कहना है कि जय सिंह और उनका परिवार अक्सर मोहल्ले में झगड़ा करते हैं।
वह लोग पहले भी सुरेंद्र, कपिल और नितिन और भी कई लोगों से झगड़े कर चुके हैं।
जब मोहल्ले वालों ने घायल विशाल की मदद की, तो जय सिंह ने उन्हीं पर मुकदमा दर्ज करा दिया।