कोटद्वार में जीएमओयू की चल रही हड़ताल आज समाप्त हो गई जिसमें यूनियन का संचालन करने वालों के विरोध में एकत्र हुए गाड़ी मालिकों के द्वारा आज होने वाला चक्का जाम स्थगित कर दिया स्थगित करने के कारण पूछे जाने पर आंदोलन समिति के प्रतिनिधि महेंद्र रावत ने बताया कि हमारे द्वारा की जाने वाली सारी मांगो का निस्तारण होने के बाद आज हमने चक्का जाम स्थगित कर दिया है तथा हड़ताल भी खत्म हो गई है।
हड़ताल करने का कारण पूछे जाने पर महेंद्र रावत ने बताया कि जीएमओयू अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल के तानाशाही पूर्ण रवैये के खिलाफ ही सब गाड़ी मालिक हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर हुए थे तथा अब हड़ताल पर बैठे सभी गाड़ी मालिकों की सारी मांगे मान ली गई है जिसके चलते हड़ताल खत्म कर दी गई है।