लैंसडाउन के शीला डाबरी चुनडई मोटर मार्ग की 3 वर्षों से सुध नही ले रहा विभाग


लैंसडाउन विधानसभा के शीला डाबरी चुनडई मोटर मार्ग पर विगत 3 वर्षों से ठेकेदार के द्वारा कोई रिपेयरिंग कार्य न किए जाने के चलते मार्ग की स्थिति बद से बदतर बनी हुई है। विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को अनेक बार सूचित करने के बाद भी विभागीय कर्मचारियों के कान पर जू तक नहीं रेग रही है बताते चलें के पूर्व में भी इस क्षेत्र के पास एक बारातीयो से भारी मैक्स हादसे का शिकार हो चुकी है जिसमें कई लोगों की जनहानि भी हुई थी। मगर उसे घटना से भी सबक न लेने के बाद विभागीय अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं।

इसी संबंध में जब पीएमजीएसवाई एक्शन से संपर्क किया गया तो उनका कहना है कि ठेकेदार को कई बार सूचना देने के बाद भी ठेकेदार काम करने नहीं आ रहा है।अब देखने वाली बात यह है कि संबंधित ठेकेदार विभागीय अधिकारियों की बात क्यों नहीं मान रहा है और विभाग इसमें क्या हादसा होने के बाद ही संज्ञान लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon