कोटद्वार-दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और स्कूटी की भिड़ंत में तीन घायल
कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और स्कूटी की भिड़ंत हो गई जिसमें स्कूटी सवार तीन लोग घायल हो गए तथा एक की हालत गंभीर है। कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर ऐता पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही स्कूटी अनियंत्रित होकर कार से टकरा गई।
जिससे स्कूटी चालक को गंभीर चोट आई तथा उसके साथ बैठे दो अन्य व्यक्तियों घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत दुगड्डा पुलिस ने पहुंचकर तीनों लड़कों को कोटद्वार जिला अस्पताल भेज दिया गया उनका उपचार चल रहा है।