दरगाह में हुड़दंगियों की वीडियो वायरल होने पर जायरीनों में भारी रोष
रुड़की के कलियर शरीफ साबिर साहब की दरगाह में एक बार फिर बेअदबी का मामला सामने आया है।कलियर पुलिस थाने की चंद दूरी पर बेखौफ़ हुडदगियों ने दरगाह परिसर में जमकर उत्पात मचाया।इनको पुलिस का भी कोई डर या खौफ नहीं है।
इस वीडियो में विश्व प्रसिद्ध दरगाह परिसर जंग का मैदान बना हुआ है,जहां युवकों के दो गुटों मे जमकर लात घूसे और बेल्ट चले।
हालांकि वीडियो वायरल के बाद से आस्था रखने वाले लोगो मे बेहद नारजगी है।
दरअसल कलियर दरगाह की देश ही नहीं विदेशों में भी अलग मान्यता है हर रोज हजारों जायरीन कलियर दरगाह पर पहुंचते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर साबिर जायरीनों में भारी आक्रोश है।