बेहद ही दुःखद !!! पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे IPS अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत।
ट्रेनिंग के बाद कार्यभार संभालने जा रहे थे हर्षबर्धन।
कर्नाटक में एक युवा आईपीएस अधिकारी रविवार को अपनी पहली पोस्टिंग लेने के लिए जा रहे थे।
इस दौरान उनकी कार हासन जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में IPS अधिकारी हर्षबर्धन की मौत हो गई।