अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन न बड़ी कार्यवाही करते हुए,तहसील नगीना क्षेत्र में दो कंपनियों के द्वारा संचालित पट्टे पर अवैध खनन करने के आरोप में 45 लाख 28 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अपर जिलाधिकारी के मुताबिक 21 मार्च 2025 को शाहअलीपुर गुदड और अब्दुलफाजलपुर पहाड़ा में संयुक्त टीम ने जांच की। टीम में एसडीएम नगीना,तहसीलदार,नायब तहसीलदार ,खान निरीक्षक और क्षेत्रीय लेखपाल शामिल थे। पहला मामला आरके कंस्ट्रक्शन का है जिसकी मलिक माया देवी है।कंपनी ने शाहअलीपुर गुदड में स्वीकृत क्षेत्र से बाहर जाकर 380 घन मीटर आरबीएम का अवैध खनन किया इस पर 7 लाख 61 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया।
दूसरा मामला एमपीएस इंटरप्राइजेज का है जिसके मालिक सतीश कुमार है कंपनी ने अब्दुलफाजलपुर पहाड़ा में निर्धारित क्षेत्र से बाहर 1355 घन मीटर आईबीएम का अवैध खनन किया इस पर 37 लाख 66 हज़ार का जुर्माना लगाया गया।
प्रशासन ने दोनों ही कंपनियों को जुर्माने की राशि विभाग के निर्धारित लेखा शीर्षक में जमा करने का आदेश दिया है यह राशि रॉयल्टी खनिज मूल्य और अर्थ दंड मिलकर तय की गई है।
नहीं रूक रहा अवैध खनन का खेल प्रशासन ने लगाया 45 लाख का जुर्माना
