जनपद बिजनौर में कभी भी हो सकता है माफियाओं के अवैध खनन से भरे वाहनो से हो सकता है कोई बड़ा हदसा।
क्या अधिकारियों के संरक्षण में चल रहा है मिट्टी का अवैध खनन माफियाओं की परमिशन में भी कई झोल प्रोटोकॉल नहीं रखता कोई मायने।
ट्रैक्टर ट्रालियों से खुले आम हो रहा मिट्टी का भरान।
सरकार के नियमों की उड़ाई जा रही है खुलेआम धज्जियां।
नहीं काटे जा रहे हैं रवन्ने सरकार को लगाया जा रहा है लाखों का चुना।
NH 74 के पास हो रहा मिट्टी का भरान।
थाना अध्यक्ष मंडावली ने बताया ट्रैक्टरों से भरान की परमीशन।
तथा अधिक संख्या में ट्रैक्टर ट्रालियां रोड पर भर रहे है फराटे। तीन दर्जन से अधिक संख्या में चल रहे ट्रैक्टर ट्रालिया
वह परमिशन में भी कई झोल है जो की मीडिया को भ्रमित करने का एक नया फार्मूला है।
बिना नम्बर प्लेट के ट्रैक्टरों से हो रहा मिट्टी का भरान।
जनपद बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र के मोहनपुर का है पूरा ममला।