थानों में निपटने वाले मामले ज़िले और परिक्षेत्र में आयेंगे तो नपेंगे थानेदार
उत्तराखंड के गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक करण सिंह नगण्याल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अक्सर ऐसा होता है जो मामले थानों पर निस्तारण के लिए होते है वो एसएसपी और आईजी आफिस तक आ जाते है इसको लेकर थानेदारों को साफ़ निर्देशित किया गया है अगर ऐसे मामले बार बार आते है और इसमें अगर थाने से संबंधित अधिकारी की वजह से इस प्रकार के मामले आए तो इसके लिए संबंधित थाने के प्रभारी जिम्मेदार होंगे और उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
बाइट – करण सिंह नगण्याल
आई जी गढ़वाल