आज भारतीय जीवन बीमा निगम शाखा कोटद्वार कार्यालय मे एलआईसी एजेंट एसोसिएशन ने लियाफी ऑल इंडिया प्रेसिडेंट राजवीर शर्मा के निर्देश अनुसार आज 15 अक्टूबर 2024 को 1:00 बजे से 2:00 बजे तक अपनी मांगों को लेकर शांत तरीके से विरोध प्रदर्शन जाताया।
अभिकर्ताओं ने उक्त प्रमुख मांगो को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।
अभिकर्ताओं के कमीशन में जो कटौती की गई है उन्हें पुरानी कमीशन के आधार पर कमीशन दिया जाए कमीशन आईआरडीए के अनुसार बढ़ाया जाए साथ ही वेलफेयर फंड की राशि बढ़ाई जाए।
भविष्य निधि पेंशन योजना लागू की जाए एलआईसी अभिकर्ताओं को और नोन अभिकर्ताओ का ग्रुप इंश्योरेंस हेल्थ इंश्योरेंस बढ़ाया जाए एवं ग्रुप इंश्योरेंस हेल्थ इंश्योरेंस निशुल्क दिया जाए साथ में परिवार के सदस्यों को भी जोड़ा जाए।
1 अक्टूबर 2024 से एलआईसी अपने सभी प्लान को ऑनलाइन बिना एजेंट के सेल कर रही है उसे पर रोक लगाई जाए ग्रेच्युटी बढ़कर 10 लाख किया जाए तथा एरियर भी बढ़ाया जाए।
अभीकर्ताओं को अपना व्यवसाय बढ़ाने हेतु बिना ब्याज के दिया जाए बीमा पॉलिसी पर दिए जाने वाले बोनस को बढ़ाया जाए इसके अतिरिक्त अन्य सभी मांगे पूरी होनी चाहिए यदि उक्त मांगे पूरी न हुई तो संघर्ष और तेज किया जाएगा।
इस अवसर पर महेंद्र सिंह नेगी,गोपाल सिंह नेगी,प्रतिज्ञा कुमार राकेश शर्मा,जितेंद्र सिंह,अनिल बिष्ट,मुकेश खंतवाल,मुकेश कुकरेती,शुभम सुद्रीयाल,जगत सिंह रावत समेत अनेकों अभिकर्ता धरना प्रदर्शन पर उपस्थित रहे।