बिजनौर जनपद के स्योहरा थाने पर एक नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला सामने आया था। जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा इस प्रकरण में तत्काल मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। इस मामले की जांच थाने पर तैनात उप निरीक्षक को दी गई थी,उप निरीक्षक द्वारा जांच पड़ताल करते हुए अपहर्ता सहित दोनो को बरामद कर लिया था।उप निरीक्षक द्वारा उन दोनों को थाने नहीं लाया गया।और अपने आवास शामली ले गया,जहां पर आरोपी की मौत हो गई।इस मामले में एसपी द्वारा विभागीय जांच करने के आदेश अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी को दिए गए हैं।अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा इस मामले की जांच की गई।
म्रतक आरोपी
बिजनौर जनपद के स्योहरा थाने पर 13 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली एक नाबालिग युवती का अपहरण किया गया है।इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज किया था।इस मामले की जांच थाने पर तैनात उप निरीक्षक सुनील कुमार को दी गई थी। जांच पड़ताल करते हुए सुनील कुमार ने नाबालिक युवती सहित आरोपी को भी बरामद कर लिया था।लेकिन उप निरीक्षक सुनील कुमार द्वारा उन्हें थाने पर नहीं लाया गया।बल्कि एक बड़ी लापरवाही करते हुए उन दोनों को अपने आवास शामली ले गया।जहां पर आरोपी युवक की मौत हो गई।इस खबर को सुनकर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया।
वहीं एसपी अभिषेक द्वारा इस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने के आदेश अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल को दिए। एएसपी पूर्वी की जांच के बाद एसपी अभिषेक झा ने थानाध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित निलंबित कर दिया है।