कार के सामने अचानक नील गाय आ जाने से हुआ हादसा।
कार अनियंत्रित होकर रोड से सीधा निचे गड्डे मे जाकर पलटी।
हादसे मे कार सवार व्यक्ति के आई मामूली चौट।
हादसे के बाद कार हुई बुरी तरह क्षतिग्रस्त बड़ा हादसा टला।
गड्डे मे पलटी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
घटना बिजनौर जनपद के थाना शेरकोट के हरेवली रोड स्तिथ SSD कॉलेज के पास की है।