ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद कोटद्वार में भी निकल गई तिरंगा शौर्य यात्रा
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम और शौर्य के समान में शनिवार को कोटद्वार शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई.इस यात्रा में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी,विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूडी सहित बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.नजीबाबाद रोड़ से शुरू हुईं यह भव्य तिरंगा यात्रा मालवीय उद्यान में सम्पन्न हुईं.इस दौरान गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और ऋतु भूषण खंडूडी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान कों मुँह तोड़ जवाब दिया हैं जिसकों पूरी दुनिया ने देखा।