कोटद्वार में आवारा गोवंश से होने वाले नुकसान और आवारा गोवंश से चोटिल होने वाले लोगों की तथा गोवंश के द्वारा चोटिल होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है।
इसी क्रम में कोटद्वार नगर निगम के पार्षदों के द्वारा कोटद्वार में हुई आवारा गोवंश के द्वारा टक्कर मारने के कारण हुई मौत पर नगर निगम कोटद्वार की बोर्ड बैठक में एक प्रस्ताव 25 अप्रैल 2025 को पूर्ण ध्वनि मत से पारित हुआ था।जिस प्रस्ताव में आवारा गोवंश के हमले में मारे जाने वाले लोगों को नगर निगम कोटद्वार की ओर से ₹1 लाख का मुआवजा देने का प्रस्ताव पारित हुआ था।
जिसमें अभी 2 दिन पूर्व एक व्यक्ति प्रकाश चंद्र कुलाश्री निवासी कालाबड की आवारा गोवंश के द्वारा चोटिल किए जाने के बाद मृत्यु हो गई है।
इसके बाद आज कोटद्वार नगर निगम पार्षद सूरज कांति के द्वारा एक ज्ञापन मेयर कोटद्वार नगर निगम तथा नगर निगम आयुक्त को दिया गया है जिसमें उक्त व्यक्ति को ₹1 लाख का मुआवजा तथा पूर्व में मृत एक व्यक्ति विपिन गुप्ता को भी ₹1लाख का मुआवजा नगर निगम के द्वारा दिए जाने का प्रस्ताव नगर निगम में दिया।
इसी संदर्भ में कोटद्वार नगर निगम मेयर शैलेंद्र सिंह रावत के द्वारा बताया गया की बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव पास हो चुका है परंतु बायोलॉजी में इस प्रकार का कोई भी प्रावधान नहीं है अतः शासन स्तर पर इस बारे में बात की जाएगी उसके बाद ही इस प्रकार के होने वाले प्रकरणों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।