लक्सर विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर एक बार फिर चली गोलियां


खानपुर विधायक उमेश कुमार का ताबड़तोड़ गोलियों से एक माह बाद फिर से गूंजा रूडकी कार्यालय

ठीक एक माह बाद फिर से खानपुर विधानसभा सीट से विधायक उमेश कुमार के रुड़की में गंगनहर कार्यालय के किनारे सिंचाई विभाग की संपत्ति में बने कैंप कार्यालय में कई राउंड फायरिंग करने का मामला सामने आय है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में नकाबपोश फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए कैद हुए हैं। एक बार फिर से विधायक के कैंप कार्यालय पर फायरिंग होने की वारदात ने हरिद्वार पुलिस को हिलाकर रख डाला है। जहां एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की जल्द धरपकड़ के सख्त निर्देश दिए है।

बीते पिछले माह 26 जनवरी को रुड़की में विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय पर घटे घटनाक्रम ने सूबे की साख पर बट्टा लगा दिया था। खानपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैम्पियन के बीच अदावत चली आ रही थी। समय-समय पर एक दूसरे को देख लेने की धमकी दोनों ही पक्ष देते रहते थे।
लेकिन 26 जनवरी को पूर्व विधायक ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर विधायक के कार्यालय पर धावा बोल दिया था। पहले से ही मौजूद विधायक के सर्मथकों के विरोध कर देने पर पूर्व विधायक, उनके समर्थकों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी, जिसके बाद देहरादून पहुंचे विधायक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। इधर विधायक के हाथ में असलहा लेकर पूर्व विधायक के कार्यालय की तरफ दौड़ने का वीडियो भी वॉयरल हुआ था। इस संबंध में क्रॉस एफआईआर दर्ज हुई थी। विधायक उमेश कुमार को जमानत मिल गई थी जबकि पूर्व विधायक को जेल जाना ही पड़ा था। यदि चैंपियन का पिछला इतिहास उठा जाए तो काफी विधायकों के साथ उसका विवाद हुआ है। आज तक चैम्पियन न्यायिक हिरासत में है। फिलहाल वे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती है। मामला अभी शांत ही हुआ था कि 26 फरवरी को विधायक के कैंप कार्यालय पर फिर से फायरिंग की गई। पिछली घटना के बाद कैंप कार्यालय पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे लेकिन वे 24 तारीख से डयूटी पर नहीं थे।विधायक के प्रतिनिधि जुबेर काजमी ने इस संबंध में अज्ञात शूटरों के खिलाफ मुदकमा दर्ज कराया है। इधर, फिर से फायरिंग होने पर पुलिस महकमे के होश उड़े हुए है। वही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पूरे मामले के जल्द खुलासे के निर्देश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon