गढ़वाल के सांसदों से ज्यादा बिजनौर के सांसद चंदन चौहान को है गढ़वाल की जनता ओर व्यापारीओ की समस्याओ का एहसास।
बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान के द्वारा उठाए गए इस कदम को देखकर लगता है कि धरातल पर रहकर का काम करने वाले सांसद में और दिल्ली बैठकर राजनीति करने वाले सांसदों में कितना अंतर होता है।
धरातल पर रहकर काम करने वाले नेता अपनी संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ आसपास की जनता की समस्याओं का भी ध्यान रखते हैं। और दिल्ली बैठकर राजनीति करने वाले नेता अपने संसदीय क्षेत्र में भी पर्यटकों की तरह आते और जाते रहते हैं जनता की समस्या का एहसास दिल्ली बैठकर कैसे होगा।
बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान की इस सराहनीय सोच को देखकर लगता है कि बिजनौर संसदीय क्षेत्र की जनता ने अपने वोट एक सही उम्मीदवार को देखकर अपना वोट सफल कर लिया।
बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान ने बताया कि कल दिल्ली में मा. रेल मंत्री,भारत सरकार श्री अश्वनी वैष्णव जी से शिष्टाचार भेंट हुई।
इस अवसर पर मा. रेलमंत्री जी से अपने संसदीय क्षेत्र बिजनौर के लिए जनता-जनार्दन के सुगम रेल यातायात हेतु चंदक रेलवे स्टेशन पर विभिन्न रेलगाड़ियों के ठहराव हेतू व बिजनौर से होते हुए दिल्ली से कोटद्वार (अप-डाउन) तक नई रेलगाड़ियों को भी इस लाइन पर चलवा कर क्षेत्र की जनता के यात्रा को सुविधाजनक बनाने का आग्रह किया।
जिससे पौड़ी गढ़वाल से लेकर बिजनौर, गजरौला तक की करीब 50 लाख आबादी को सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान ने मा. रेल मंत्री जी से मेरठ-हस्तिनापुर-बिजनौर रेलवे लाइन के अहम विषय पर भी विस्तार से चर्चा की।