युवक की मछली का कांटा लगने से मौत: दिल्ली में चल रहा था इलाज, मछली मण्डी में व्यापार करता था।
बिजनौर के धामपुर ,नींदडू इलाके के रहने वाले एक 20 वर्षीय युवक की मछली का कांटा लगने से इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई। युवक की पहचान आशु के रूप में हुई है, जो अपने पिता नज़ाकत शाह के साथ दिल्ली के ग़ाज़ीपुर में मछली मण्डी में व्यापार करता था। आशु की अचानक मौत से परिवार में कोहराम मच गया, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।जानकारी के अनुसार, चार दिन पहले मछली का कांटा आशु के हाथ में लग गया था, लेकिन उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया और काम करता रहा। दो दिन बाद उसे तेज़ बुखार हो गया, जिसके बाद उसे धामपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।हालत में कोई सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। आशु के शव को बुधवार सुबह 10 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।