उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज कोटद्वार पहुंचे जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके आने पर एक विशाल और भव्य रैली का आयोजन किया जो महाराज वेडिंग पॉइंट से झंडा चौक होते हुए मॉडल मोंटेसरी स्कूल पहुंची जहां मुख्यमंत्री धामी ने लाभार्थी योजना के तहत लाखों के चेक भी बाटे।
वही उन्होंने मंच से कहा की केदार घाटी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई घोषणा के तहत इस सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होने वाला है वहीं उन्होंने कोटद्वार में विधायकों के द्वारा दिए गए प्रस्ताव को भी स्वीकार किया तथा उन पर जल्द कार्यवाही करने की बात भी कहीं वही कोडिया के गबरसिंह कैंप के पास बनने वाले पुल के लिए भी स्वीकृति दी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट,पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट,गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजेंद्र अंण्थवाल प्रदेश प्रवक्ता विपिन केंथौला, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत तथा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शांतनु रावत यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट लैंसडाउन विधायक महंत दिलीप रावत तथा द्वारीखाल ब्लाक प्रमुख महेंद्र राणा भी मंच पर उपस्थित रहे।