कोटद्वार के झंडा चौक पर एक व्यापारी की दुकान में अनियंत्रित होकर सरकारी राशन से भरा ट्रक घुस गया।
माल गोदाम रोड पर स्थित राशन को गोदाम में लेकर जा रहा था।
उसी दौरान ट्रक अनियंत्रित हो गया और दुकान में घुस गया।
झंडा चौक पर स्थित रम्मी भाटिया की दुकान में ट्रक घुस जाने से वहां पर अफरा तफरी मच गई।
गनीमत रही दुकान के मालिक को कुछ नहीं हुआ।