मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गृह जनपद में माफियाओं के हौसले बुलंद।
वन विभाग की टीम पर हो रहे है लगातार जानलेवा हमले।
वन विभाग की टीम पर एक और जानलेवा हमला।
काशीपुर कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र का मामला
वन विभाग की टीम पर किया खनन माफियाओं ने हमला।
खनन की सूचना पर कार्रवाई करने गई थी वन विभाग की टीम।
टीम ने मौके से पकड़ी थी अवैध खनन करते हुए जेसीबी।
वन विभाग की टीम से जबरन जेसीबी छुड़ाकर ले गए खनन माफिया।
नामजद तहरीर पर भी नहीं कर रही पुलिस कार्यवाही।
पूर्व में भी हो चुके हैं वन विभाग पर ऐसे कई हमले।
व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर होती है वन अधिकारी और कर्मचारी की फील्डिंग