देहरादून के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने कहा कि हम मोदी की गारंटी से अपनी गारंटी की तुलना कर रहे हैं तो हमारी गारंटी लोगों के बीच धरातल पर नजर आ रही है।साथ ही उन्होंने कहा कि जहां एक ओर मोदी लगातार झूठ बोलने का काम कर रहे हैं जैसे उन्होंने कहा था कि बुलेट ट्रेन लाई जाएगी वह नहीं आई और 2019 तक 100 स्मार्ट सिटी बनाने की बात मोदी सरकार ने कही थी पर एक भी उनमें से नहीं बनी और 15 लाख रुपए सभी के खाते में आने की बात कही गई थी वह भी अभी तक नहीं आया है।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता सुनीता विद्यार्थी ने करन माहरा पर चुटकी लेते हुए कहा कि करन माहरा ने भाजपा की नकल अगर पहले कर ली होती तो शायद उन्हें इसका लाभ मिलता। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ कांग्रेस गारंटी देने की बात कर रही है तो पहले वे अपने संगठन को जोड़कर रखें क्योंकि जिस तरह कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज कांग्रेस छोड़कर भाग रहे हैं तो आखिर वो किस गारंटी की बात कर रहे हैं।