कोटद्वार के रतनपुर सुखरौ इलाके में एक बन्द घर में युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।युवक का नाम नरेंद्र देवराडा उम्र लगभग 37 वर्ष बताई जा रही है।युवक का उसके घर के अंदर सड़ा गला शव मिला है, जानकारी के अनुसार युवक तलाकशुदा था और घर में अकेला रहता था वही स्थानीय लोगो के मुताबिक शनिवार को युवक अपने दोस्तों के साथ घर मे दारू पार्टी भी कर रहा था। आज सुबह जब आसपास के इलाके में बदबू आने लगी तो शक होने पर घर के भीतर देखा गया जहां युवक का सड़ा गला शव बरामद हुआ।
वहीं युवक के परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है।मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
वही दूसरा मामला कोटद्वार के ग्रास्टनगंज का है। जहां 62 वर्षीय बुजुर्ग कमरे में मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक की सिंह दिनेश चंद ध्यान के रूप में हुई है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।