कोटद्वार नगर आयुक्त वैभव गुप्ता और सफाई निरीक्षक सुनील चौधरी पर डीएम ने कार्य में लापरवाही बरतने ने क्या कारण नगर आयुक्त वैभव गुप्ता को “विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि” के चलते जवाब तलब करते हुए नोटिस जारी किया।
सुशील चौधरी को भी कार्य मे लापरवाही बरतने के चलते जवाब तलब करते हुए ” विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि” का नोटिस जारी किया गया है।