कल शाम लगभग 6 बजे तहसील बीरोंखाल के ग्राम सभा जिंवई ,सुकई ,कुडजोली में अतिवृष्टि की सूचना मिलने पर उप जिलाधिकारी श्रीनगर के नेतृत्व में ज़िलाधिकारी आशीष चौहान ने आपदा प्रबंधन की टीम रवाना किया। विकासखंड बीरोंखाल के कुणजोली व सुकई गांव में बुधवार को अचानक बादल फटने से सड़क ध्वस्त हो गई है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान के निर्देशन पर संबंधित विभाग द्वारा आवागमन के लिए कुल 17 घंटे मे ही युद्ध स्तर पर कार्य कर के मार्ग को खोल दिया गया है। वहीं फरसाडी व कुंजोली में पेयजल आपूर्ति बाधित होने के कारण पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकरों के माध्यम से की व्यवस्था कराई गई। टीम रात्रि 1:00am पर ग्राम पंचायत जिवई के पास पंहुची जहा पर सड़क क्षतिग्रस्त थी।सुबह टीम मार्ग खुलने पर ग्राम पंचायत सुकई पहुची जहा पर सड़क पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त थी। टीम द्वारा ग्राम में क्षति का जायजा लिया गया जहा गांव के 20 घरो में मलबा भर गया है।वही कोई जन हानि और पशु हानि की कोई सुचना नहीं है।सुकई में क्षतिग्रस्त मार्ग भी सुचारू हो गया है। ग्राम कुणजोली में सड़क मार्ग अवरुद्ध है जिसे सुचारू हेतु कार्य युद्ध स्तर पर गतिमान है। टीम द्वारा ग्राम सुकई के प्रभावित परिवारों को फूड पैकेट वितरित किए गए,ओर गांव की पेयजल व्यवस्था जो बाधित हो गई थी अस्थाई रूप से सुचारू कर दी गई है। जिलाधिकारी तथा उनकी टीम की तत्काल प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचकर इतने कम समय मे सभी बाधित सुविधाओ को सुचारु कराना वाकई काबिले तारीफ है।