उत्तराखंड एसटीएफ ने साइबर क्राइम के जरिए धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड में डिजिटल गिरफ्तारी प्रकरण का यह पहला मामला है।
आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि एक सीनियर सिटीजन को फोन के द्वारा बताया गया कि उनके नाम से एक कोरियर कंपनी का पार्सल आया है जिसमें अवैध पासपोर्ट क्रेडिट कार्ड आदि बरामद हुए हैं उसके बाद सीनियर सिटीजन को साइबर ठगों ने अपने आप को मुंबई क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताया और पीड़ित को डिजिटली गिरफ्तारी की बात कहीं । उसके बाद पीड़ित को डरा कर 1 करोड़ 131लाख रुपए की ठगी कर ली। सीनियर सिटीजन की शिकायत पर एसटीएफ ने एक टीम गठित कर कार्रवाई शुरू की और राजस्थान से गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।