वन भूमि पर हुए अतिक्रमण पर चला वन विभाग का पीला पंजा


वन भूमियों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए वन विभाग आजकल एक्शन मोड पर दिखाई दे रहा है।

इसी एक्शन के चलते जनपद उधम सिंह नगर में वन विभाग खटीमा की एसडीओ संचिता वर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम द्वारा खटीमा रेंज के अंतर्गत वन विभाग की भूमि सालबोझी नंबर एक व दो में लकड़ी व्यवसाईयों द्वारा किए गए अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण हटाने के लिए हल्द्वानी डिवीजन के सभी रेंजों को मिलाकर पांच टीमें गठित की गईं है। आपको बता दें कि अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में कई बार चेतावनी दी गई थी तथा मुनादी भी कराई गई थी लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया इसलिए वन विभाग ने सख्त रवैया अख्तियार करते हुए वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। वहीं वन विभाग की एसडीओ संचिता वर्मा ने बताया कि पूर्व में दी गई चेतावनी और मुनादी के बाद भी उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया इसलिए आज वन विभाग द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और यह कार्रवाई लगातार तीन दिन तक चलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon