लोकसभा चुनाव को लेकर पौड़ी पुलिस अलर्ट मोड़ पर,चप्पे-चप्पे पर की जा रही अर्द्धसैनिक बलों के साथ संयुक्त चैकिंग


कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अर्द्धसैनिक बलों के साथ संयुक्त चैकिंग अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।

पौड़ी पुलिस द्वारा कोतवाली श्रीनगर में चुंगी, कोतवाली पौड़ी के खाण्डूसैण व कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले कौड़िया एवं सनेह चैक पोस्टों पर अर्द्धसैनिक बलों के साथ संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए आने-जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों की सघन चैकिंग की गई।

पौड़ी पुलिस द्वारा प्रत्येक चेक पोस्ट पर वाहनों की सतर्कता एवं गहनता से जांच की जा रही है। अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ आदि का परिवहन करने वाले संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon