बाढ़ में फंसे 16 ग्रामीणों को पुलिस ने सकुशल बचाया
थाना नजीबाबाद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अक़्क़अलीपुर में मालन नदी का पानी ग्राम वासियों के घर में घुस जाने पर बिजनौर जनपद की नजीबाबाद पुलिस द्वारा बाढ़ राहत कंपनी पीएसी के सहयोग से सभी 16 लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया गया। 16 लोगों की जान बचाकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर नीरज जादौन द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्रों में हुई भारी वर्षा से नदियों के बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत आम जनमानस को जागरूक करने तथा पानी में फंसे लोगों की सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया है 6 जुलाई 2024 को करीब शाम 6:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि थाना नजीबाबाद क्षेत्र अंतर्गत मालन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से ग्राम अलीपुर में लोगों के घरों में पानी घुस गया जिस कारण वहां के लोग अपने घरों में फंसे रह गए स्थानीय पुलिस द्वारा 23 बटालियन पीएसी बाढ राहत कंपनी के सहयोग से तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया त्वरित कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया ओर बाढ़ में फंसे सभी 16 लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर निकला गया बचाए गए सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
नजीबाबाद पुलिस एवं बाढ़ राहत कंपनी पीएसी के सहयोग से शकीला पत्नी नफीस निगहत पत्नी शावेज, नाजिया पत्नी राहत, रहीमीन पुत्री राहत, यासमीन पत्नी मोहम्मद जरीफ, मोहम्मद समीर पुत्र मोहम्मद जरीफ, उमैमा परवीन पुत्री बदरुद्दीन, शावेज पुत्र नफीस, नफीस पुत्र हनीफ, मौ० आरिस पुत्र सुल्तान, सुल्तान पुत्र अब्दुल वाहिद, सोफिया परवीन पत्नी सुल्तान,अनशा पुत्री सुल्तान, अनाया पुत्री सुल्तान, अरसीन पुत्री सुल्तान, निवासीगढ़अबू कॉलोनी उर्फ अलीपुर थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर को वरिष्ठ उपनिरीक्षक इलम सिंह थाना नजीबाबाद उपनिरीक्षक सौरभ सिंह उपनिरीक्षक जोगिंदर सिंह कांस्टेबल सुभाष चंद्र,शादाब मलिक,सौरभ,अमजद खान,रोहित,चालक राजीव थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर लोगों को बचाये गये बचाव दल मे शामिल रहे।