22 नवम्बर को सैनिक विश्राम गृह
धुमाकोट में शिविर का आयोजन
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लैन्सडौन कर्नल ओमप्रकाश फरस्वाण ने बताया कि राज्य के पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितों के लाभार्थ भ्रमण शिविर का आयोजन 22 नवम्बर 2024 को सैनिक विश्राम गृह धुमाकोट में किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि भ्रमण शिविर में पूर्व सैनिकों / सैनिक विधवाओं एवं उनके आश्रितो के भाग-दो आदेश , डिस्चार्ज बुक, आश्रित प्रमाण पत्र, डिमाइज ग्रान्ट, पैनुरी ग्रांट, पता बदली, द्वितीय विश्व युद्ध पेंशनर का भौतिक सत्यापन, पेशन सम्बन्धी दस्तोवेजों की जाँच तथा पहचान पत्र बनाने सम्बन्धी दस्तावेजों एवं जीवन प्रमाण पत्र संम्बन्धी कार्य किये जायेगे। इसके अलावा केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि वेतन लेखा कार्यालय, गढवाल राइफल्स रेजीमेन्टल लैन्सडौन के प्रतिनिधि द्वारा स्पर्श सम्बन्धी समस्याओं का त्वरित समाधान भी किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के समस्त पूर्व सैनिक, सैनिक विधवायें व उनके आश्रितों को शिविर प्रतिभाग करने को कहा। जिससे शिविर में उनकी समस्याओं का समाधान कर लाभान्वित हो सकेंगे।