भाजपा के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने अपने ही सरकार के क्रियाकलापों पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।
बिशन सिंह चुफाल विधायक भाजपा
प्रदेश सरकार ने पलायन की चिंता करते हुए समाधान हेतु एक पलायन आयोग का गठन किया था जिसका मुख्यालय पौड़ी में बनाया गया था हालांकि कुछ समय बाद यह आयोग खुद ही पलायन करके देहरादून आ गया और तब भी कई सवाल इस बात को लेकर उठाए गए थे लेकिन एक बार फिर बिशन सिंह चुफाल ने उस बात पर मोहर लगा दी और कहा कि पलायन आयोग में कुछ लोग तो हैं वह बैठक भी करते हैं लेकिन धरातल पर उन्हें भी आज तक कुछ देखने को नहीं मिला ऐसे में जब सत्ता पक्ष की पूर्व मंत्री और विधायक सरकार की कार्यप्रणाली से खुश नहीं तो आम जनमानस कैसे संतुष्ट हो सकता है यह एक सोचनीय पहलू है।