नदी में अचानक आया पानी खनन कार्य में लगी सैकड़ो गाड़ियां फसी


नदी में अचानक आ गया पानी, सैकड़ो गाड़ियां नदी में फंसी

नन्धौर नदी में अचानक आ गया पानी, सैकड़ो गाड़ियां नदी में फंसी

हल्द्वानी के चोरगलिया क्षेत्र की नन्धौर नदी में शनिवार को अचानक पानी आ गया, जिस वजह से वहां खनन कार्य में लगे वाहन स्वामियों और मजदूरों में हड़कंप मच गया। आनंद फानन में गाड़ियों को नदी से बाहर निकला गया मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे, कई गाड़ियां पानी में डूब गई एसडीएम राहुल शाह ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्र में सुबह घनघोर बारिश होने की वजह से अचानक नन्धौर नदी में पानी आ गया । इसके बाद वहां से सभी खनन का कार्य कर रहे वाहन को हटाया गया है। फिलहाल किसी प्रकार के जान माल की नुकसान की जानकारी नहीं है, और पानी अब कम हो चुका है उन्होंने बताया कि जब तक पानी पूरा कम नहीं होता तब तक खनन कार्य रोकने के निर्देश दिए हैं।

राहुल शाह SDM हल्द्वानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon