आज से करीब 2 वर्ष पूर्व टुटे मालन पुल का आज विधानसभा अध्यक्ष रितू खंडूरी ने लोकार्पण किया।
जिसमे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी में वर्चुअल उपस्थित होकर लोकार्पण के कार्यक्रम में भागीदारी की।
2 वर्ष पूर्व हुई भारी बारिश के चलते कोटद्वार के मालन पुल का एक पिलर टूट जाने के कारण पुल का एक स्लैब ध्वस्त हो गया था।
इस घटना के 2 वर्ष की अवधि के बाद आज कोटद्वार में मालन नदी पर बने पुल का लोकार्पण किया गया।
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि पुल अभी हल्के वाहनों के लिए शुरू कर दिया गया है कुछ टेस्टिंग के बाद भारी वाहनों की भी आवा-जाही पुल पर शुरू कर दी जाएगी।