विकास के नाम पर बड़े-बड़े दावे करने वाले कोटद्वार नगर निगम की हालत नजीबाबाद रोड पर बहता गंदा पानी विकास की पोल खोल रहा है।
कोटद्वार नगर निगम के अधिकारी सफाई करने के नाम पर एसी वाले ऑफिसर में बैठकर जनता पर यूजर चार्ज बढ़ाने के लिए तो उतावले रहते हैं मगर कोटद्वार शहर में नालों की सफाई करने के नाम पर पसीने छूट जाते हैं।
हाल ही में नगर निगम के द्वारा कूड़ा उठाने के लिए यूजर चार्ज तो बढ़ा दिए हैं मगर नाले की सफाई न होने के कारण सड़क पर बहता गंदा पानी नगर निगम के एसी में बैठे अधिकारियों को नहीं दिखाई दे रहा है।
वही कोटद्वार नगर निगम मेयर शैलेंद्र रावत भी बाजार भ्रमण करने तक ही सीमित है।
अब देखना यह है कि नजीबाबाद रोड पर बह रहे इस गंदे पानी से क्षेत्रीय जनता को कब निजात मिलेगी और कब इस नाले की सफाई होगी।