कोटद्वार के खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं तहसील के कर्मचारी को भी कागज मांगने पर दौड़ा देते हैं।
ऐसा ही एक मामला आज कोटद्वार के झुलाबस्ती,गाड़ीघाट पर सामने आया जिसमें नायब तहसीलदार के कार्यालय के एक कर्मचारी और होमगार्ड को गाड़ीघाट,विकासनगर के कुम्हार बस्ती के रहने वाले जोकि ट्रैक्टरों से अवैध खनन करते हैं उससे रवन्ना मांगना तहसील के कर्मचारियों को भारी पड़ गया जिसके बाद अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली संचालकों ने तहसील के कर्मचारियों को चारों तरफ से घेर लिया तथा कर्मचारियों को भाग कर अपनी जान बचाई। अब देखने वाली बात यह है कि डीएम पौड़ी आशीष चौहान के सख्त निर्देश के बाद भी कोटद्वार में हो रहे इस तरह के अवैध खनन पर खनन अधिकारी,कोटद्वार तहसील के तहसीलदार तथा एसडीम कोटद्वार के द्वारा इन खनन माफियाओं पर कब तक और क्या कार्रवाई की जाएगी।