राहुल गांधी के खिलाफ की गई बयानबाजी के विरोध में कांग्रेस ने फूंका भाजपा का पुतला


कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ की गई बयानबाजी के विरोध में कांग्रेस ने फूंका भाजपा सरकार का पुतला।

कोटद्वार। महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार के नेतृत्व में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा के पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह,भाजपा सहयोगी शिवसेना विधायक संजय गायकवाड, मोदी सरकार के केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू एवं उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रघुराज सिंह द्वारा कांग्रेस के शीर्ष नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष *राहुल गांधी* के खिलाफ की गई। अनर्गल बयानबाजी एवं खुलेआम दी गई जान से मारने की धमकी के खिलाफ भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया।कांग्रेस के कार्यकर्ता झंडा चौक पर एकत्रित हुए,

जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा और उनके सहयोगी दलों के नेताओं द्वारा की जा रही निम्न स्तर की घटिया और अमर्यादित बयानबाजी को कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा ओर ऐसे बयान पर इन नेताओं के खिलाफ तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए।तथा प्रधानमंत्री को तुरन्त इस पर माफी मांगनी चाहिए। पुतला दहन के कार्यक्रम में महानगर कांग्रेस कमेटी कोटद्वार अध्यक्ष संजय मित्तल, महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीन रावत, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष धीरेंद्र बिष्ट, सेवादल अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय रावत समेत भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Right Menu Icon