फिल्म जगत और टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना नाम कमाने वाले कलाकारों के लिए बड़ी खुशखबरी है।उनके लिए आदि शक्ति कला.फिल्म और टेलीविजन के बैनर तले सभी मेल फीमेल कलाकारो को फ्री में एक्टिंग की पाठशाला दी जाती है,
साथ ही कैमरा लाइट इक्विपमेंट की भी नॉलेज दी जाती है
लोकेशन स्टूडियो मेकअप एडिटिंग सब फ्री में सिखाया जाता है
आदि शक्ति कला फिल्म और टेलीविजन बैनर ने रोहिणी सेक्टर 22 ,राम विहार कंझावला रोड सिग्नस हॉस्पिटल और बाला जी मंदिर के पास में एक शॉर्ट फिल्म बनाई गई है।
पीड़ा की तरंगे मां
जिसमे आजकल जो बच्चे अपने माता-पिता की उंगली पकड़कर चलते है लेकिन जब वो जवान हो जाती है तब वो मां से दूर हो जाती है क्यों।
इस फिल्म में एक अच्छा मैसेज है.फैमिली ड्रामा इमोशनल है जिसकी डायरेक्टर डॉ.अभिलाषा ने किया है तथा राइटर सुषमा हैं