विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी के द्वारा गाड़ीघाट,झूलापुल,कुष्ठ आश्रम,काशीरामपुर तल्ला में एसडीएम कोटद्वार तथा सिंचाई विभाग,नगर निगम की टीम के साथ खोह नदी पर बनी सुरक्षा दीवार पर निरीक्षण करने पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान वहां विधानसभा अध्यक्ष ने देखा कि कुछ लोगों ने सुरक्षा दीवार के पास भरान करके वहां कब्जा करके झोपड़ियां बना दी गई तथा सुरक्षा दीवार को कूड़ा कचरा डालकर दीवार कमजोर करने की बात कहते हुए नगर आयुक्त को तुरंत कैमरा लगाने को कहा तथा लोग जो कूड़ा डालते हैं उन पर नजर रखने की बात कहते हुए कहा कि जो कूड़ा नदी मे डालता हुआ पकड़ा जाए उसका चालान करें तथा जेल में डालने तक की बात विधानसभा अध्यक्ष ने कह डाली।
उसके बाद एसडीएम कोटद्वार को तुरंत अतिक्रमण हटाने के लिए बोल दिया गया जिसके चलते आज कोटद्वार के कुष्ठ आश्रम के पास अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई जिसमें आज पांच झोपड़ियां हटाई गई है।
अतिक्रमण पर कार्यवाही करने पहुंची तहसीलदार साक्षी उपाध्याय ने बताया कि आगे भी अतिक्रमण पर कार्यवाही जारी रहेगी जो अतिक्रमण संज्ञान में आएगा उसे तुरंत हटाने की कार्यवाही की जाएगी।