कलयुगी मां ने किया अपनी ही बच्ची का कत्ल।
विकासनगर अंतर्गत सहसपुर थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मशार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। जहां एक कलयुगी मां ने अपनी सात माह की मासूम बच्ची को पानी की टंकी में डूबोकर मार डाला। जिसके चलते पुलिस आरोपी मां को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह धर्मावाला क्षेत्र में रहने वाली मां अपनी बीमार बच्ची को झाड़ फूंक के बहाने छत पर ले गयी और आकर काम में लग गई। मामला तब खुला जब परिजनों ने बच्ची की तलाश की, तब आरोपी मां ने बच्ची को पानी की टंकी में डूबोने की बात कबूल की। आनन फानन में परिजन छत पर पहुंचे तो उन्होंने बच्ची को टंकी के पानी में डूबा हुआ पाया। जिसके चलते बच्ची को टंकी से निकालकर पास के डाक्टर के पास पहुंचाया गया, जहां डाक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी ओर कलयुगी मां के पति मुंतजीर की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। साथ ही सहसपुर थाना पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच पड़ताल में जुट गई है।