लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के वरिष्ठ विधायक दिलीप रावत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बीच की तल्खी किसी से छुपी नहीं है। अक्सर दोनों ही नेता एक दूसरे के खिलाफ आग उगलने में जरा सा नहीं हिचकते हैं।
जब भी मौका मिलता है तो एक दूसरे पर छीटाकशी से भी बाज नहीं आते हैं,एक दूसरे पर जुबानी हमले से परहेज नहीं करते हैं।
हरक सिंह रावत पर एक ऐसी ही टिप्पणी भाजपा विधायक दिलीप रावत ने की है।
हरक सिंह रावत को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में भाजपा विधायक ने क्या कहा आप खुद ही सुनिए।
दिलीप रावत , बीजेपी विधायक।